शाहजहांपुर (जनमत):- शाहजहांपुर में एक युवक ने दरोगा और सिपाही पर बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसपी से की है। पीड़ित ने आज मेडिकल परीक्षण कराया है। शरीर पर मौजूद पिटाई के निशान पुलिस की बर्बरता की कहानी को दर्शा रहे है। थाना चौक कोतवाली निवासी नन्द कुमार का कहना है कि कल वो अपने भतीजे की दुकान पर गए थे जहां अचानक पुलिस आ गई और उन्हें घसीटते हुए उठे ले गई।पीड़ित का कहना की पाकड़ चौकी पर तैनात दरोगा दिनेश चंद्र, सिपाही ऋषिपाल व एक अन्य सिपाही ने उनके साथ गाली गलौज की तथा लाठी डंडे आदि से उनकी बुरी तरह से पिटाई की।यह भी आरोप है कि उन्हें छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये लिए गए।
पुलिस कर्मी उनपर समझौते का दबाव बना रहे है।पुलिस की पिटाई से उनके सीने में दर्द है। उठने बैठने में भी उनको दिक्कतें है।शरीर पर पिटाई के निशान मौजूद है वही इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने आने से कतरा रहे है ऐसे में एस पी सिटी सुधीर जायसवाल से जानकारी चाही तो उन्होंने ऑफ कैमरा इतना कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि जांच चल रही है अब ऐसे में इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही होगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा|
Reported By:- Rajiv Shukla
Posted By:- Amitabh Chaubey