अमेठी (जनमत):- स्थानीय कस्बा मुसाफिरखाना में एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन सोमवार को उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मिली जानकारी के अनुसार, मुसाफिरखाना कस्बे में एचडीएफसी बैंक की शाखा का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।उदघाटन के मौके पर बैंक के जोनल हेड अभिनव मिड्डा ने कहा कि हमेशा हमारा यही लक्ष्य रहता है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जाए।ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह शाखा खोली गई है।उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह कहा कि आप लोगों की मेहनत,लगन व समर्पण तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के कारण बैंक हमेशा अग्रणी रहता है।क्लस्टर हेड अजय तिवारी ने भी एचडीएफसी की सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
ब्रांच मैनेजर मुसाफिरखाना रंजन कुमार सिंह ने आगन्तुको का अभिनन्दन व्यक्त किया।उपस्थित लोगों को बैंक संबंधित कई विशेष जानकारी से भी अवगत कराते हुए बैंक द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया गया।एचडीएफसी बैंक शाखा की सौगात मिलने पर नगर के व्यापारियों व आम लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी।वही बैंक की तरफ से जानकारी दी गई कि उदघाटन के दिन ग्राहकों के सौ से अधिक खाते खोले गए।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश गुप्ता गुड्डू,इंस्पेक्टर मुसाफिरखाना हंसराज कुशवाहा,व्यवसाई सीताराम खत्री,सीनियर मैनेजर रायबरेली अजय सिंह,गौरीगंज ब्रांच मैनेजर धीरेंद्र गंगोत्री,अमेठी ब्रांच मैनेजर आशीष गुप्ता,सत्येंद्र तिवारी,रिजवान अहमद,मोहम्मद आजम खान,डिप्टी मैनेजर सुशील मिश्रा,प्रीति श्रीवास्तव उदय भान तिवारी समेत बैंक के सभी कर्मचारी व क्षेत्र संभ्रांत, गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Reported By:- Ram Mishra
Posted By:- Amitabh Chaubey