प्रधान की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने किया विरोध “प्रदर्शन”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- यूपी के प्रतापगढ़ के विकासखंड बाबागंज क्षेत्र के बकोल ग्राम सभा के प्रधान द्वारा कर रहे अनिमितियाओं से तंग आकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई वहीं ग्रामीणों का कहना है प्रधान द्वारा विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि बने जॉब कार्ड में प्रधान द्वारा जो धनराशि लगाई जाती है उसमें से प्रधान के समर्थक द्वारा निकलवा लिया जाता है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा बकोल में विकास के नाम पर शून्य हैं और मास्टर रोड पर लेबरों की भरमार लगी होती हैं .

हकीकत में बरसात के समय आने जाने की पानी निकलने की कोई व्यवस्था आज तक कि नहीं गई ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान मनमानी करते हुए केवल सरकार के पैसों का दुरुपयोग करता है जो भी सरकार द्वारा धनराशि ग्राम सभाओं के लिए आवंटित होती हैं वह केवल अपने निजी स्वार्थ में प्रधान लगाता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने आईजीआरएस के माध्यम से लिखित एप्लीकेशन के माध्यम से जिला अधिकारी प्रतापगढ़ एवं जिला मुख्य विकास अधिकारी को सौंपकर मनमानी प्रधान के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है.

REPORT- VIKAS GUPTA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…