हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो शातिर अभियुक्तों की करीब तीन करोड़ 55 लाख रुपए की अवैध तरीके से अर्जित कुल 11 संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही की है।पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है दोनों आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम उत्तर प्रदेश वन उपज अभियवहन अधिनियम समेत कई धाराओं में मामले दर्ज थे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आरोपियों पर कुर्की की कार्यवाही की गई है।
तस्वीरों में पुलिस की मौजूदगी में बज रहें ढोल का कारण अपराधियों पर सख्त कार्यवाही का नतीजा है।हरदोई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हनीफ उर्फ़ सुट्टे पुत्र आबिद खां व सलीम पुत्र आबिद खां निवासी देविया फतेहपुर थाना टडियावा हरदोई की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश गिरोह वन अधिनियम के तहत अनुमानित बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ 55 लाख रुपए की कुल 11 संपत्तियों को जिला अधिकारी हरदोई के आदेश के अनुपालन में कुर्क करने की कार्यवाही की है।कुर्क की गई 11 चल अचल संपत्तियों को आज तहसीलदार टडियावा क्षेत्राधिकारी हरियावा की मौजूदगी में जिला मजिस्ट्रेट सदर को रिसीवर नियुक्त करते हुए कुर्की की कार्यवाही की गई है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey