बलरामपुर (जनमत):- भारतीय किसान क्रांति यूनियन बलरामपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह के द्वारा 7 सूत्रीय सम्बोधित मांगपत्र ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के परिसर में तहसीलदार उतरौला को सौंपा गया। जिसमें संयुक्त किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमा दर्ज हुआ था दर्ज हुए मुकदमे को वापस लिया जाए किसानों का बकाया मूल्य भुगतान बजाज शुगर फैक्ट्री मालिकों से कराया जाए जिससे कि बजाज शुगर फैक्ट्री इटई मैदा किसानों का अभी तक नए सत्र का भुगतान 5 से 7 दिनों तक किया जाए छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में संरक्षण किया जाए ताकि राहगीरों व किसानों को इनसे निजात मिल सके रास्ते चलते समय सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। और किसानों की खेती में फसलों को नष्ट कर देते हैं तथा अभी तक कई किसानों को आवारा पशुओं के द्वारा दुर्घटना का शिकार बनना पड़ा.
विधवा एवं वृद्धा पेंशन विकलांग का जांच करवाके गरीबों को उचित सहायता दिया जाए
ग्राम सभा जिगना में बना जूनियर हाई स्कूल जर्जर परिस्थिति में होने के कारण छत टूट टूट कर मलवा बच्चों के ऊपर गिरता रहता है कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है कई बार ब्लॉक वा जिले के आला अधिकारियों को सूचित किया गया परंतु अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुआ बच्चे उसके अंदर जाने से डरते हैं तथा अध्यापकों को मजबूरी में बैठना पड़ता है डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं कि किसी दिन छत गिर ना जाए.
रामपुर बनगहा मोहनी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य अध्यापक व सहायक अध्यापक ना होने के कारण केवल शिक्षामित्रों के द्वारा राम भरोसे विकासखंड श्रीदत्तगंज के सभी प्राइमरी स्कूल संचालित है जिसको लेकर भारतीय किसान क्रांति यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार एवं प्रशासन से अति शीघ्र संज्ञान लेते हुए सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जानें का मांग किया है अन्यथा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस अवसर पर भारतीय किसान क्रांति यूनियन के पदाधिकारी बच्चक्षराज वर्मा जिला महासचिव बड़े लाल पांडे तहसील अध्यक्ष उतरौला बलराम मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष श्रीदत्तगंज संतराम यादव आदि तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
REPORT- GULAM NABI..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…