आजादी के अमृत महोत्सव पर 200 तिरंगा झंडे का किया गया “वितरण”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- यूपी के अयोध्या के परिवहन विभाग कार्यालय के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार आरटीओ प्रशासन ऋितु सिंह ने बताया कि सभी व्यवसायिक वाहन के यूनियन पदाधिकारी ट्रक, ऑटो, टैक्सी, लोडिंग वाहन और वाहन डीलरो के साथ एक बैठक करके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा हर गाड़ी पर लगे चाहे वह निजी हो या व्यवसायिक इसी को लेकर के हमने बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया गया।

परिवहन विभाग की तरफ से 200 तिरंगा झंडा वितरण किए गए। ताकि सभी लोग आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने-अपने वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाए और इसके लिए प्रेरित किया कि सभी लोगों को संदेश दे कि हर वाहन में 14 और 15 अगस्त को झंडा लगाये रहे। वही आरटीओ प्रशासन ऋितु सिंह ने सभी से अपील किया कि सभी लोग आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा से सुसज्जित हो और हर वाहन पर भी तिरंगा सुसज्जित हो ताकि देशवासी घर से कहे कि हम भारतवासी हैं इस अवसर पर ऋितु सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दिया।

REPORT- AZAM KHAN..

PUBLISHED BY:_ ANKUSH PAL..