फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले में गंगा नदी उफान पर है और खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण बिंदकी फारम, जाड़े का पुरवा, सदनहा व बेनीखेड़ा में ग्रामीणों के घरों तक बाढ़ का पानी पहुंचने के बाद इन गांव के करीब 130 परिवारों ने अपने घरों को छोड़कर बाढ़ राहत शिविर में अपना ठिकाना बनाया है। बाढ़ प्रभावित गांवों के किसानों की हज़ारों बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो गयी है जिससे सब्जियों की खेती कर रहे किसानों का रोजगार भी छिन गया है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों को दवाओं का वितरण और भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है साथ ही रहने के लिए त्रिपाल की भी व्यवस्था कराई गई है। वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है, जिला प्रशासन के मुताबिक बाढ़ से अब तक 130 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनके रहने,खाने और इलाज के लिए कैंप लगाकर ग्रामीणों को दवा वितरण कराया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों की मदद के लिए आपातकालीन दशा में आपदा प्रबंधन कार्यालय कलेक्ट्रेट में बाढ़ कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के गंगा कटरी स्थित चार गांव बाढ़ के प्रकोप से पूरी तरह प्रभावित हैं और ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हैं स्थिति यह है की दो गांवों में पूरी तरह पानी घुस चुका है और दो गांव बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिर चुके हैं जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, आपको बता दें की बिंदकी तहसील क्षेत्र के जाड़े का पुरवा, बिंदकी फारम, बेनीखेड़ा और सदनहा जो बुरी तरह बाढ़ के कारण पूरी तरह प्रभावित हैं जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई है, जिससे उनमें खासी नाराजगी है। और सबसे बड़ी समस्या बच्चों की पढ़ाई में आरही है बाढ़ के चलते बच्चे स्कूल नही जा पा रहे हैं वहीं जिला प्रशासन का कहना है की जो भी ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उनके रहने, खाने और इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कराई गई है और साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है फिलहाल आज गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।
REPORT- BHEEM SHANKAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..