बरेली (जनमत):- जहां एक और आरटीओ विभाग अपनी ईमानदारी का परिचय का बखान करते नहीं थकता है वहीं दूसरी ओर केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी पीले रंग के टेंपो के लिए जारी परमिट होने के बावजूद उनका शहर में आने पर भी कोई लगाम नहीं लगना आरटीओ विभाग की पोल खुलती साफ नजर आ रही है। जिसके चलते सरकार को भी लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरर्मरा रही है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश जनपद बरेली के आरटीओ विभाग का है जिसकी छत्रछाया और ट्रैफिक पुलिस की सरपरहसती में ग्रामीण क्षेत्र से आए टेंपो का संचालन शहर की भारीभरकम भीड़ में बेखौफ हो दौडने से शहर की फिजा खराब हो रही है । जबकि चौकाने वाली बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी पीले रंग के टैंपो को बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र निवासी टैंपो नंबर यूपी 25 FT 5935 के संचालक ने तो बिना आरटीओ विभाग से जारी परमिट के आधार पर और अपने नए पीले रंग के टैंपो को मोटी कमाई के चक्कर में शहर में चलाने के उद्देश्य से आरटीओ विभाग को गुमराह कर चालाकी से टैंपों के रंग को हरे.रंग में परिवर्तन कर बेखौफ हो शहर में चलाना शुरू कर दिया ।
ट्रैफिक पुलिस और टेंपो संचालकों की आपसी वित्तीय सांठगांठ के चलते मामले को दिया जा रहा है भलीभाँति अंजाम| इसके संदर्भ में जब आरटीओ प्रवर्तन विभाग के इंफोर्समेंट अधिकारी दिनेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा की पूर्व में भी वह आदेश जारी करके ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो संचालकों का शहर में प्रवेश करने पर कई आटो संचालकों के खिलाफ कार्यवाही भी कर चुके हैं| लेकिन चालान होने के बावजूद यह फिर से अधिकांश संख्याओं में ग्रामीण क्षेत्रों से केसे शहर मे आकर आटो चला रहे हैं यह सबसे बडा सबाल बताते हुए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए साफ तौर पर कहा , कि हर जगह आरटीओ टीम का शहर के भीडवाड वाले इलाके में पहुंचना संभव नहीं , जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस पूर्ण रूप से दोषी है।
उन्होंने कहा फिलहाल हम फिर आदेश जारी करके ऐसे ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले पीले रंग के टैंपो संचालकों के टैंपो का चालान कर उनके टैंपू सीज करने की कानूनी कारवाई करने की प्रक्रिया तेजी से अपनाने जा रहे हैं , जिसके चलते बाहरी ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पीले रंग के टेंपो पर लगाम लगाई जा सकेगी ।उन्होंने कहा नियम का पालन न करने पर टैंपू संचालकों के खिलाफ कडी कानूनी कार्य वाही करने के साथ साथ टैंपो का चालान व सीज करने प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी ।
Reported By:- Anoop Raizada
Posted By:- Amitabh Chaubey