पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली,हालत गंभीर…

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अति संवेदनशील ऊपरकोट कोतवाली इलाके में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद देर रात फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। पैसे को लेनदेन को लेकर हुई फायरिंग में एक 32 वर्षीय युवक पेट में गोली लगने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने गोली लगने से घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए AMU के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है ओर उसकी हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है। देर रात हुए गोलीकांड की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को गोली मारकर घायल करने वाले एक आरोपी को अवैध तमंचे के साथ मौके से गिरफ्तार करते हुए थाने ले गई। जबकि वारदात में शामिल उसके तीन साथियों की तलाश में जुटी है। तो वहीं गोली लगने से घायल युवक के परिवार के लोगों द्वारा थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए करवाई में जुटी हुई हैं।

आपको बता दें कि थाना ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के जामा मस्जिद निवासी मोहम्मद आरिफ का कहना है कि उसका भाई सलीम देर रात करीब 11:30 बजे थाने से कुछ दूरी पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहा था। तभी पड़ोस का ही रहने वाला युवक अंजर पुत्र मुख्तियार अपने तीन साथियों के साथ उसके पास मौके पर पहुंचा और बिना कुछ कहे सुने 32 वर्षीय युवक सलीम के साथ गाली गलौज करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हो रही कहा सुनी के दौरान अंजर पुत्र मुख्तियार ने अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए सलीम को गोली मार दी गोली चलने की आवाज सुनते ही सैकड़ो की तादाद में लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया और गोली मारकर मौके से भाग रहे एक युवक को वारदात स्थल पर ही दबोच लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद युवक को गोली मारकर घायल किए जाने की सूचना मौके पर इकट्ठा लोगों के द्वारा घायल युवक के परिवार के लोगों सहित पुलिस को दी। देर रात गोली कांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस के उच्च अधिकारी समेत इलाका थानाअध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल युवक को लोगों की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तो वही मौके पर मौजूद पुलिस लोगों की गिरफ्त में आए एक आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर गिरफ्तार करते हुए थाने ले गई। जबकि वारदात में शामिल उसके तीन साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

वहीं गोली कांड के इस मामले में क्षेत्राधिकार प्रथम अभय पांडे का कहना है कि थाना कोतवाली क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर सलीम पुत्र मुख्तियार ओर अंजर पुत्र अनवर के बीच विवाद हो गया था। पैसे के लेनदेन को लेकर हुए इसी विवाद के चलते अंजार पुत्र अनवर ने सलीम पुत्र मुख्तियार के ऊपर तमंचे से फायरिंग कर दी। तमंचे से निकली गोली सलीम के जिस्म में जा लगी ओर गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल हुए सलीम को उपचार के लिए AMU के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। तो वही गोली लगने से घायल युवक सलीम के परिवारीजनों के द्वारा थाने पहुंच कर पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को वारदात में इस्तेमाल किए गए अवैध तमंचे के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। तो वही पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

REPORTED BY:- AJAY KUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…