कौशांबी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में शनिवार सुबह 8:00 बजे पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार के लिए उजहिनी घाट पर हुए। हालांकि परिजन शवो को पहले घर पर लाने की जीत परेड थे। लेकिन पुलिस शवो को घर न ले जा कर सीधा उजहिनी घाट पहुची। जहां पर पुलिस ने अपने निजी साधनों से परिवार के सदस्यों को बैठ कर घाट पर पहुंची। जहां शवो का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से हुआ। इस दौरान उनके घर की औरतें रोती बिलखती रही।
शुक्रवार की सुबह ज़मीनी विवाद को लेकर 62 वर्षीय होरीलाल बेटी ब्रजकली और दामाद शिवकरन की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं परिजन शवो को पोस्टमार्टम के लिए नही ले जाने दे रहे थे। उनका कहना था कि जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उनकी पहली गिरफ्तारी हो और उनके घरों को बुलडोजर से गिराया जाए। पुलिस को आशंका थी कि पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजन फिर से हंगामा और बवाल कर सकते हैं। इसी आशंका के चलते पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम हाउस से सीधा घाट लेकर पहुची, और परिजनों को किसी तरह से घाट पर ही ले जाकर अंतिम संस्कार कराया।
डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में तीन सदस्य टीम मामले की विस्तृत जांच करेगी। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित व आर्थिक मदद दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
REPORT- RAHUL BHATT…
PUBLISHED BY:- ANKUSHPAL.