उरई (जनमत):- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने तहसील कालपी का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी न्यायिक एवं कानून गो अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने तहसील के समस्त पटलों का बारीकी से निरीक्षण कर फाइलो का रख रखाव देखा।
उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियो की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निस्तारण भी समय सीमा के अंदर किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, लापरवाही करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आये किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराया जाए, साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि खतौनी नकल लेने वालों को खतौनी देने में बिलम्ब नही होना चाहिए और साथ ही यह भी ध्यान रखे कि बेवजह किसी को भी परेशान न किया जाए। नजारत में गंदगी पाए जाने पर सम्बन्धित को साफ सफाई कराने हेतु सख्त निर्देश दिये।
Reported By:- Sunil Sharma
Posted By:- Amitabh Chaubey