प्रतापगढ़ (जनमत):- यूपी के प्नतापगढ़ की नगर पंचायत कोहड़ौर के धरौली वार्ड के कोटेदार पर कार्ड धारकों ने राशन बाटने में आनाकानी व धांधली करने तथा बार बार दौड़ाने का आरोप लगाया है।आज शनिवार को धरौली वार्ड में राशन लेने के लिए कार्ड धारकों की भीड़ जमा हो गई। मशीन पर फिंगर प्रिंट लेने के बाद कोटेदार ने कहा अब सभी लोग घर जांय कल राशन बांटा जाएगा। लोगों ने बताया कि राशन वितरण में हमेशा यही किया जाता है। कार्ड धारक भड़क गए और नारे बाजी करने लगे।इस संबंध में एस डीएम को कार्डधारकों ने शिकायत की है।
वहीँ इसपर कोटेदार रमाशंकर यादव ने बताया कि राशन लेने के लिए एक साथ दो तीन गांव के लोग आ गए।वगैर अंगूठा लगवाए ही कई दबंग राशन लेने के लिए झगड़ा झंझट पर उतारू हो गए।इस पर मैने राशन वितरण यह कहकर बंद कर दिया कि कल पुलिस की मौजूदगी में राशन वितरण होगा।कोटेदार ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के बाद से क्षेत्र की सियासत में परिवर्तन हुआ है।जिससे कुछ लोग समूह बनाकर बदनाम कर रहे है।जबकि राशन वितरण में मेरी मंशा साफ रहती है।
REPORT- VIKAS GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…