मुजफ्फरनगर (जनमत):- प्राप्त समाचार के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां तहसील जानसठ में लेखपाल विपिन ठाकुर जांच के नाम पर खुलेआम रिश्वत लेता है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल समाज कल्याण विभाग के माध्यम से लेखपाल विपिन ठाकुर को जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु भेजा गया था लेकिन विपिन ठाकुर बिना घूस लिए जांच नहीं भेज रहा था जिसके बाद पीड़ित पहले भी उसको 2000 दे चुका था मगर लेखपाल विपिन ठाकुर अभी भी जांच भेजने के नाम पर कुछ पैसे लेना चाहता था|
और विपिन ठाकुर ने पीड़ित को फोन कर तहसील जानसठ की कमरा नंबर 9 में बुलाया जहां पर विपिन ठाकुर तथा उसका एक अन्य साथी मनोज भी मौजूद था जिसमें जांच के नाम पर फिर से रुपए ले लिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पीड़ित पक्ष की ओर से तहसील जानसठ एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थीं एसडीएम जानसठ द्वारा जिसकी जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई थी अब देखना यह होगा कि सरकार को बदनाम करने वाले लेखपाल विपिन ठाकुर पर क्या कार्यवाही होती है या फिर नहीं।
Reported By:- Sanjay Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey