मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का समान हुआ “खाक”…

UP Special News

कन्नौज (जनमत):- यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं मोमबत्ती कारोबारी पिता पुत्र की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं घायल बेटे का कानपुर में अस्पताल में इलाज जारी है।छिबरामऊ शहर के बिरतिया मोहल्ला निवासी असलम खां कई सालों से मोमबत्ती बनाने का कारोबार कर रहे थे। वही आज रात जब वह है अपनी फैक्ट्री में अपने बेटों के साथ मोमबत्ती बना रहे थे, तभी अचानक फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिसमे पिता पुत्र की आग बुझाने के कारण पिता पुत्र की मौत हो गई। वही स्थानी लोगों की मदद और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर पिता पुत्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया वहीं घायल बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है।

इनकी हुई मौत

1असलम खां ब्यापारी
2 आशू खां पुत्र
3 सोनू खान पुत्र घायल

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया मृतक असलम खान की बेटी की 18 अक्टूबर को शादी होनी थी ‌ वही पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। लेकिन फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड में पिता पुत्र की मौत से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।दीपावली त्यौहार को लेकर 24 घंटे फैक्ट्री में हो रहा था मोमबत्ती बनाने का काम स्थानीय लोगों की मानें तो दीपावली त्यौहार को लेकर असलम अपने बेटे और लेबरों के साथ 24 घंटे मोमबत्ती बनाने का काम कर रहे थे।

पुलिस सर्कसर्किट मान रही हादसे का कारण।

वहीं बात करते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे आग में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर अस्पताल में पिता पुत्र की मौत हो चुकी है। आग कैसे और किन कारणों से लगी अभी कोई पता चल नहीं सका है। वहीं फिलहाल पुलिस शॉर्ट सर्किट होने की वजह मान रही है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

REPORT:- ASHWANI PATHAK…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…