मंत्री के जिले में दबंगों ने बुल्डोजर से खोद डाली नयी “सड़क”…

UP Special News

शाहजहांपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के जिले शाहजहांपुर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बाद से प्रशासन से लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कुछ समझ नही आ रहा है कि आखिर करें तो क्या ? दअरसल शाहजहांपुर में बन रही एक सड़क को बीती रात असलहों से लैस कुछ दबंगो ने बुल्डोजर से उखाड़ फेंकी। वजह जानकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि ठेकेदार ने उन्हें कमीशन नही पहुँचाया था। यही नही आरोप है कि करीब तीन कारों से मौके पर पहुँचे दबंगों ने काम कर रही लेबर के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पीडब्ल्यूडी व प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

पूरा मामला शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर दातागंज होते हुए बदायूं मार्ग पर बन रही टू लेंन की नई सड़क निर्माण कार्य का है। शाहजहांपुर सीमा में भी इस सड़क का लगभग 7 किलोमीटर का हिस्सा पड़ता है, जिसकी लागत करीब 12 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।अब तक करीब 4 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हो भी चुका है। लेकिन पिछले कई दिनों से कुछ लोग ठेकेदार पर कमीशन देने का दबाब बना रहे थे। ठेकेदार ने जब कमीशन देने से इनकार कर दिया तो बीती रात करीब 9 बजे के बाद कारों पर सवार दर्जन भर असलाहधारी दबंगों ने साइड पर जाकर न सिर्फ लेबर को पीटा बल्कि जेसीबी से करीब 500 मीटर तक की नयी सड़क को उखाड़ दिया। सूचना पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।

इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी ऊंची पहुंच वाले दबंगों के रसूख के आगे सभी बेबस दिखाई पड़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित रमेश सिंह की तहरीर पर दबंग जयवीर को नामजद करते हुए करीब 1 दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन क्या कार्यवाही होगी यह देखने बाली बात होगी। एक तरफ योगी सरकार गुंडे माफियाओं पर बुल्डोजर चला रही है तो दूसरी तरफ उनके पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री के जिले में ही दबंग पीडब्ल्यूडी की नई सड़कों पर बुल्डोजर चला रहे हैं। ऐसे में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी व ठेकेदार की भी सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं।

REPORT- RAJEEV SHUKLA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..