अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी का निकास द्वार लगभग 25 फिट चौड़ा किया जाएगा।

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के निकास द्वार लगभग 25 फिट चौड़ा किया जाएगा। इससे मंदिर में दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को आराम के साथ तेजी से बाहर निकलने में सुविधा होगी।इसके साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन में सहूलियत के लिए लिए लिफ्ट भी मंदिर के पिछले हिस्से में लगाया जाएगा। इस विकास कार्य से पहले हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास की अगुवाई में पूजन कर इसकी आज शुरुआत की गई।अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अनी अखाड़ा की और श्री हनुमानगढ़ी के विकास कार्य का पूजन आज हनुमानगढ़ी के पुरोहित आचार्य संतोष वैदिक ने कराया। जिसको लेकर बैठक भी आयोजित की गई।

अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास ने बताया कि मंदिर का अभी निकास द्वार का चौड़ीकरण होगा। इसके साथ लिफ्ट व किले में कमरों का निर्माण भी होगा।इस मौके पर महंत राम चरन दास राम शंकर दास,नंद राम दास, महंत सत्यदेव दास बलराम दास, राजेश पहलवान,वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, राजन दास, मुख्तार अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।बताते चले कि हनुमानगढ़ी अखाड़ा की पचायत में करीब दो माह पहले हनुमानगढ़ी का निकास और प्रवेश द्वार चौड़ा करने, लिफ्ट लगाने और मंदिर के गर्भगृह से सटे परिक्रमा पथ को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया था। अभी प्रति मिनट हनुमानगढ़ी में 500 श्रद्धालुओं का प्रवेश होता है जबकि निकास मात्र 300 का। इससे मंदिर के मुख्य भाग में भीड़ नियंत्रण पुलिस के लिए बेहद कठिन चुनौती का होता है।

REPORT- AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…