प्रभारी मंत्री पहुंचे अयोध्या विकास कार्य को लेकर किया “समीक्षा बैठक”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- यूपी के अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर सीएम योगी की समीक्षा बैठक के पहले प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुँचे अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की किया समीक्षा बैठक। बैठक के पूर्व सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारी नेताओं व कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,प्रदेश के कृषि मंत्री व अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या के विकास कार्यों की किया समीक्षा बैठक। समीक्षा बैठक के बाद बोले सूर्य प्रताप शाही, रकबा बढ़ाकर किसानों द्वारा फसल बीमा लेने पर कहा, मीडिया कुछ चीजो तोड़ मरोड़ कर पेश करती है, मीडिया सहित तथ्यों को सही तरीके से रखें, ऐसी जानकारी मिली है कुछ किसान भाइयों ने एक ही प्लाट पर दो जगह से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया और उसकी फसल बीमा करवा लिया जबकि नियमतः एक प्लाट पर होना चाहिए, जो तथ्य सामने आएंगे उसे उनसे रिकवरी किया जाएगा।

किसान भाइयों से की अपील, कहा अभी भी प्रदेश में 20 लाख से अधिक ऐसे किसान हैं जिनका ई केवाईसी नहीं हुआ है, ई केवाईसी ना होने के कारण उनका पीएम किसान सम्मान निधि जाना बंद हो गया है, कृषि विभाग की ओर से मिलियन फार्मर स्कूल गांव के भीतर पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है, किसान भाई वहां जाएं, आधार कार्ड लेकर जाएं अपने जमीन का वैलिडेशन कराए, आधार कार्ड और बैंक का लिंक होना जरूरी है तभी बैंक में पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर होगी। वही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म के बयान पर बोले सूर्य प्रताप शाही, कहा इन लोगों के द्वारा सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है कि सनातन धर्म को चोट पहुंचाई जाए, सनातन धर्म शाश्वत धर्म है और अनादि काल से यह चल रहा है, बहुत लोगों ने कोशिश की, बाबर ने राम मंदिर तोड़ा और अब उसी जगह पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, कोई भी सनातन धर्म को क्षति नहीं पहुंचा सकता, यह भारत के आम लोगों के रोम रोम में बसा है, इस भाव से उनकी श्रद्धा है, अनेक स्वामी प्रसाद मौर्य आएंगे जाएंगे, उसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

वही विकास कार्यों की समीक्षा के बाद बोले सूर्य प्रताप शाही, कहा भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले कई योजनाएं अयोध्या में पूरी होती नजर आएंगी, विकास कार्य समयबद्ध से पूरे होंगे, कुछ अक्टूबर में पूरा होगा, कुछ नवंबर में,कुछ दिसंबर में तो कुछ जनवरी में पूरा होगा, अयोध्या भव्य और नव्य रूप में दिखाई पड़े उन सभी योजनाओं की हमने समीक्षा की है, जिला प्रशासन और कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य में गति दिया जा रहा है, एयरपोर्ट लगभग बन कर तैयार है, अयोध्या रेलवे स्टेशन भी पूर्णता की ओर है, राम पथ भी पूरा होने की ओर है, सारे विकास कार्य से चल रहे हैं, अयोध्या एक नए स्वरूप में बनने के लिए अपने गरिमा की अनुरूप तैयार हो रही है।

REPORT- AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…