नई दिल्ली (जनमत):- देश भर में अब दशहरे के साथ ही फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई हैं ऐसे में आप भी प्लान हैं की इस बार छुट्टियों में माता वैष्णव देवी का दर्शन करें या फिर पूर्वी भारत में होने वाले दुर्गापूजा से लेकर गांव जाकर छठ पूजा मनाए तो आपकी यात्रा को मंगलमय करने के लिए रेलवे इस बार दर्जनों विशेष ट्रेन चला रहा हैं।
सबसे पहले माता वैष्णव देवी कटरा की बात करे तो 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 20.10.2023. को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूँचेगी |
वापसी में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22.10.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05॰35 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| पूरी तरह से एसी श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके बाद बात करते हैं पूर्व की तरह छठ पूजा और दिवाली में लाखो की संख्या में कामगार छूटी मानने पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए जाते हैं इसे देखते हुए इस बार दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से बिहार के कटिहार और सहरसा के लिए साथ में उत्तर बिहार के जयनगर के बीच 24 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन उत्तर रेलवे चला रहा है जिससे लाखो की संख्या में यात्री छुट्टी में घर सके।
1, 04048/04047 आनन्द विहार टर्मिनल–कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे। आनन्द विहार टर्मिनल–कटिहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 08,11,14 और 17 नवंबर को दिल्ली से शाम 03.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे कटिहार पहूँचेगी , वही वापसी दिशा में 04047 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल 09.12.15. और 18.नवंबर को कटिहार से शाम 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05 50 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी| सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं., पाटलिपुत्र ,हाजीपुर , बरौनी , बेगूसराय, खगड़िया तथा मानसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
2, 04052/04051आनन्द विहार टर्मिनल–सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
04052 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 08/11/14/ 17 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03:30 बजे सहरसा पहूँचेगी , वही वापसी में 04051 सहरसा -आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनाँक 10/13/16/19 नवंबर को सहरसा से सुबह 07.00बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10.30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी|सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे हापुड़ , मुरादाबाद, बरेली , हरदोई, लखनऊ ,गोरखपुर जं॰ देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर जं॰ मुजफ्फरपुर जं॰, समस्तीपुर , बरौनी , बेगूसराय, खगड़िया, तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
3, 04058/04057 आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर- आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
04058 आनन्द विहार टर्मिनल- जयनगर अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 09/12/15/18 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:00 बजे जयनगर पहूँचेगी , वही वापसी दिशा में 04057 जयनगर- आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 10/13/16/19 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से पूर्वाहन 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10॰00 बजे जयनगर पहूँचेगी। सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं., पाटलिपुत्र ,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जं॰ ,दरभंगा जं॰ तथा मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
Published By – Ambuj Mishra
Written By- Kundan Singh