फ़तेहपुर (जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले की पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि एक शातिर लुटेरा भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 50 हजार कैश व लूट का सामान बरामद किया है। आपको बतादे की सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त पप्पू और एबरान को इजुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है जबकि एक अख्तर मौके से फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से 50 हजार नगद व लूट का सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ फ़तेहपुर, रायबरेली में लूट, चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस ने द्वारा दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कुल पांच नकबजनी व लूट की घटनाओं का अनावरण किया गया है। इसमें एक इनका साथी अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है। उल्लेखनीय है उक्त अभियुक्तगण के द्वारा जनपद रायबरेली और फ़तेहपुर में दो जनपदों में विशेष रूप से घटनाएं कारित की गई है और अन्य तथ्यों की गहराई से छानबीन जारी है।
REPORT- BHEEM SHANKAR..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…