देश/विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में पडोसी देश श्रीलंका में जहाँ दिल दहला देने वाले बम धमाकों ने पूरी दुनिया को दहलाकर रख दिया वहीँ शांतिमय रहने वाले श्रीलंका में हुएं धमाकें ने एक तारह से परेशान भी कर दिया था. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा है कि भारत ने ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल धमाकों का अलर्ट करीब 15 दिन पहले ही दे दिया था, लेकिन हमारे अधिकारियों ने यह जानकारी साझा नहीं की। यही वजह है कि मैंने अपने रक्षा सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को बर्खास्त कर दिया।
आपको बता दे कि 21 अप्रैल को श्रीलंका में 8 धमाके हुए थे, इनमें करीब 250 लोगों की जान गई थी। आतंकी संगठन आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीँ आगे सिरिसेना ने कहा कि अभी तक हमलावरों के भारत से संबंध होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। वे ट्रेनिंग के लिए कश्मीर, केरल और बेंगलुरु गए थे, उन्हें इसकी जानकारी मिली है। हालांकि, राष्ट्रपति सिरिसेना ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। हालांकि, मई में श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके ने कहा था कि ईस्टर धमाके से पहले आतंकी ट्रेनिंग और अन्य गतिविधियों के लिए भारत गए थे। साथ ही बताया कि धमाकों की जांच में भारत, ब्रिटेन और अमेरिका ने हमें पूरा सहयोग किया है।