महराजगंज (जनमत):- सुरम्य मनमोहक वादियों का नजारा देखने के लिए अब भारतीय पर्यटकों को ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। भारत नेपाल की सोनौली सीमा से महज आधे घंटे की दूरी पर पहाड़ की चोटियों पर स्थित कामाख्या मंदिर से कंचनजंगा की बर्फीली चोटियों के साथ बेहद शीतल हवाओं के बीच मनमोहन पहाड़ी वादियों का नजारा देखा जा सकता है। पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहद कम कीमत में नेपाल के बुटवल कस्बे से अत्याधुनिक लुबिनी केबल कार के जरिये कामाख्या मंदिर तक पहुंचा जा सकता है जहां से बेहद ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे इसके साथ ही बेहद ही मनमोहक कामाख्या मंदिर के भी दर्शन होंगे।
जी हां हाल ही में भारत नेपाल की सोनौली सीमा से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर बुटवल और पाल्पा को जोड़ने वाली पहाड़ी पर बेहद अत्याधुनिक 2.6 किलोमीटर लंबा केबल कार का शुभारंभ किया गया है जो मनमोहन पहाड़ की चोटियों से गुजरता हुआ कामाख्या मंदिर तक जाती है। वही इस केबल कार के शुभारंभ से भारी संख्या में नेपाली पर्यटकों के साथ भारतीय पर्यटक की इन खूबसूरत नजारों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में पहाड़ की चोटी पर कामाख्या मंदिर के समीप ही 5 स्टार होटल के साथ-साथ पर्यटकों के लिए कई रोमांचकारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी। लुंबिनी केबल कार के ऑपरेशन मैनेजर डीएन कायस्थ ने बताया कि भारतीय पर्यटकों के लिए केबल कार के किराए में भारी छूट दी गई है। पहाड़ की चोटी पर पर्यटकों के लिए जिप लाइन सहित कई रोमांचकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Reported By:- Vijay Chaurisya
Posted By:- Amitabh Chaubey