बरेली (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 30 अक्टूबर से 05 नबम्वर, 2023 तक ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक रेखा यादव ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई कि ’’मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक विकास में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ा अवरोधक है। मैं विश्वास करता हूँ कि निर्विघ्न और सुरक्षात्मक रुप से सम्पन्न भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए हमारी सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर काम करने की आवश्यकता है।
मुझे लगता है कि प्रत्येक नागरिक को सदैव सतर्क रहना चाहिए एवं ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्च मानकों का पालन करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना चाहिए।
अतः मैं शपथ लेता हूं कि:-
– जीवन के हर कदम पर सत्यनिष्ठा और कानून व्यवस्था का पालन करुँगा।
– ना तो घूस लूँगा और ना ही घूस दूँगा।
– सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ निष्पादित करुँगा।
– जनहित में कार्य करूँगा।
– निजी व्यवहार में ईमानदारी की मिसाल कायम करूँगा।
– भ्रष्टाचार की किसी भी घटना को उपयुक्त एजेन्सी को सूचित करुँगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।