गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर के फर्टिलाइजर सीमा सशस्त्र बल में 277 प्रशिक्षु आरक्षी ने आज अपने प्रशिक्षण को पूरा करते हुए पासिंग आउट परेड किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी रतन संजय रहे। पासिंग आउट जवानों ने आईजी रतन संजय को सलामी दी गई आईजी ने परेड का निरीक्षण किया । जवानों ने एकता अखंडता की शपथ भी ली। इस अवसर पर जवानों ने अपने करतब को दिखाया।
एस एस बी आईजी रतन संजय ने कहा कि आज 277 जवानों ने पासिंग आउट परेड की है यह जवान देश की सरहदों पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। सभी 277 जवानो ने संविधान की शपथ ली है। राष्ट्रपति व अपने सीनियर अधिकारियों की आदेश पर अपने अपने प्राणों की आहुति देने का भी संकल्प लिया है। भारत नेपाल व भूटान के बॉर्डर के तैनाती के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बॉर्डर हमारे लिए चुनौती पूर्ण है दोनों राष्ट्र नेपाल और भूटान पड़ोसी मुल्क हैं। यह बॉर्डर नेपाल और भूटान के नागरिकों के लिए खुला हुआ है और भारत के नागरिक भी इस बॉर्डर के रास्ते जाते हैं। इस बात का ध्यान रखा जाता है कि इस बॉर्डर के रास्ते कोई गलत चीज का प्रयोग ना करें इसको लेकर हमारी एक इंटेलिजेंस भी काम करती है।
REPORT- AJEET SINGH..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..