बुलंदशहर (जनमत) :- जहाँ एक ओर सरकार स्वछता के अभियान को लेकर गंभीर नज़र आ रही है और ग्रामो में शौचालयों का निर्माण भी युद्धस्तर पर जारी है, वहीँ दूसरी तरफ इन शौचालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अशोक की लाट …के फ़ोटो वाली टाइल्स लगाने पर हडकंप मच गया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई गांव के इच्छावरी में लाभार्थियों के शौचालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अशोक की लाट की फोटो वाली टाइल्स लगा दी गई थी।
हालाँकि मामला सामने आने के बाद इस प्रकरण में करवाई शुरू हो चुकी है. समबन्धित डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी को ससपेंड कर दिया है। वहीँ ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के साथ ही ग्राम पंचायत निधि के कई खातों को भी सीज किया जा चूका है। इसी के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के खंड प्रेरक की भी सेवाएं समाप्त कर दी गयी है। हालाँकि सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी बड़ी चूक हुई ….. तो हुई कैसे, फिलहाल मामले में कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाही किये जाने की बात की जा रही है.