अलीगढ (जनमत) :- विज्ञान ने कितनी तरक्की क्यों न कर ली है और इसरो के वैज्ञानिकों ने भले ही चांद पर चंद्रयान उतार दिया हो, बावजूद इसके आजादी के 76 साल बाद भी दलितों को लेकर ऊंची मानसिकता रखने वाले स्वर्ण समाज के लोगों की मानसिकता बदलने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के सुजानपुर गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सामने आया है। जहां अध्यापक को पढ़ाई के दौरान हल्ला कर रहे छात्र को क्लासरूम से बाहर निकल जाने के दौरान अपना गलत नाम बताने वाले छात्र का कक्षा में बैठे अन्य दलित छात्रों द्वारा अध्यापक को उसका सही नाम बताए जाने की इसी बात पर स्वर्ण समाज के दबंग छात्रों द्वारा दलित छात्रों के ऊपर हमला बोलते हुए मारपीट कर क्रिकेट बैट और विकेट से बेरहमी से पिटाई की।
वहीँ मारपीट में घायल दलित छात्रों ने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की, तो प्रधानाचार्य ने मारपीट करने वाले दबंग छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय मामले को रफा दफा किए जाने की कोशिश की। दबंग बच्चों द्वारा दलित बच्चों के साथ की गई मारपीट की सूचना पर अभिभावक मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने उनके दलित बच्चों के साथ मारपीट करने वाले दबंग छात्रों के खिलाफ थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट में घायल दलित छात्रों को मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।वहीं प्रधानाचार्य ने यह भी माना कि बच्चों के चोट है। लेकिन मेडिकल परीक्षण को क्यों नहीं ले जाया गया ये एक बड़ी बात है?
REPORT- AJAY KUMAR….
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…