राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे “गोवर्धन”…

UP Special News

मथुरा (जनमत):- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार देर शाम गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पूंछरी राजस्थान सीमा के अंतर्गत गिरिराजजी की शिला पर पूजन किया। इसके बाद श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा कर मनौती मांगी। कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनाथ जी मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान उमड़ी भीड़ के कारण प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। राजस्थान के सीएम साधारण व्यक्तित्व में नजर आए और गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए। उन्होंने पूंछरी में मंदिर से बाहर निकलने के बाद दोबारा लौटने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

इसके बाद गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में पहुंचे और राधाकृष्ण की छवि के आगे पूजा कर मुख्य गिरिराज जी के शृंगार के दर्शन किए। उन्होंने गिरिराज महाराज के समक्ष माथा टेककर प्रार्थना की। इस दौरान कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। सीएम का स्वागत राधाकुंड से श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव महाराज ने प्राचीन गीत पंचक ग्रंथ देकर किया।दानघाटी मंदिर में सेवायत व व्यापार मंडल के गणेश पहलवान ने राधाकृष्ण की छवि भेंट की। इस मौके पर विधायक मेघश्याम सिंह, विधायक मांट राजेश चौधरी, दाऊजी मंदिर के महंत विजय बाबा, सियाराम शर्मा, राम कौशिक, सियाराम शर्मा, पंकज ठाकुर, ठाकुर हरभान सिंह, सभासद प्रतिनिधि पंकज मुखिया आदि मौजूद थे।

REPORT- SAYEED JAHID…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…