आपदा से बचाव के लिए जन जागरूकता प्रशिक्षण “कार्यक्रम”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):-  जनपद के समस्त स्कूलों/डिग्री कालेजों एवं ग्राम पंचायतों में आपदा से बचाव हेतु छः दिवसीय (26.12.2023 से 31.12.2023 तक) जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में माँ सरस्वती चित्र का पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर शुरूआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजस्व, स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपदा से बचाव हेतु मास्टर ट्रेनर द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को गम्भीरता पूर्वक सुने और प्रशिक्षण अच्छी प्राप्त करके स्कूल, कालेजों, ग्राम पंचायतों में लोगों को आपदा से बचाव हेतु उन्हें जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक खतरों पर बुनियादी समझ प्रदान करना है। उन्होने कहा कि आपदाओं की जानकारी और तैयारी से हम सभी लोग खतरों को कम कर सकते है और जनहानि से बच सकते है। दैवीय आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नही होता है लेकिन दैवीय आपदाओं की जानकारी और तैयारी से हम इसकी हानि कम कर सकते है। उन्होने कहा कि आपदाओं की जानकारी, तैयारी और बचाव से जनहानि को रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या का निदान उसकी जानकारी में छिपा होता है, आप सभी लोग जितना अपने आपको जानकार बनायेगें उतना सशक्त और तैयार रहेगें।

उन्होने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयी हुई माताओं एवं बहनो से कहा कि अपने परिवार के प्रति जितनी सजगता माँ के अन्दर होती है उतना अन्य सदस्यों में नही होती है इसलिये यह आवश्यक है कि सड़क पर जब भी बच्चे दो पहिया वाहन लेकर जाये तो हेलमेट पहने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाने हेतु उन्हें प्रेरित करें और सड़क सुरक्षा एवं यातायात के सम्बन्ध में जागरूक करें तथा इसकी शुरूआत अपने घरों से करें। उन्होने यह भी कहा कि आगामी साल में चुनाव आने वाला है इसमें सभी की भागीदारी होना आवश्यक है। जनपद का मतदान प्रतिशत काफी कम रहता है। उन्होने कहा कि आगामी निर्वाचन के दौरान मतदाता सूची में सम्मिलित सभी मतदाता शत् प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ायें। उन्होने कहा कि जो भी 18 वर्ष के युवा मतदाता है यदि उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है तो वह जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें, विशेष तौर पर अपनी बेटियों के नाम मतदाता सूची में अवश्यक जुड़वायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी तथा आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में बनाये गये सेल्फी प्वाइन्ट पर फोटो भी खिचवायी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों से कहा कि आपदा के प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग और गहनता से प्राप्त करें और जितना सम्भव हो सके दूसरे लोगों को जागरूक करें, यदि प्रशिक्षण को आगे बढ़ायेगें तो आपदा को अत्यधिक न्यून किया जा सकता है। उन्होने सभी मास्टर ट्रेनरों से कहा कि सभी प्रतिभागियों के मोबाइल में दामिनी ऐप को अवश्य डाउनलोड करा दें और समस्त प्रतिभागी दूसरे लोगों के मोबाइल में भी दामिनी ऐप को डाउनलोड करायें।
आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1336 प्रतिभागियों क्रमशः राजस्व विभाग के 20, स्वास्थ्य विभाग क 100, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 143, बेसिक शिक्षा विभाग के 360, पंचायती राज विभाग के 100 एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 613 प्रतिभागियों ने आपदा मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मेंं आपदा मास्टर ट्रेनरों द्वारा शीतलहर से बचाव, सर्पदंश से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय, आंधी-तूफान एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय, बाढ़ से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय, भूकम्प से बचाव, नाव दुर्घटना से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय, वज्रपात (आकाशीय बिजली) से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय, अग्निकाण्ड से बचाव, भगदड़ रोकथाम के लिये क्या करें-क्या न करें, सड़क दुर्घटना से बचाव आदि के सम्बन्ध में कार्मिकों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी, सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज के प्राचार्य फादर आनन्द के0वी0 जान सहित विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

REPORT- VIKAS GUPTA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…