कौशांबी में अध्यापक की भूमिका में नजर आए सीएम “योगी”…

UP Special News

कौशाम्बी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कौशाम्बी जिले के दौरे पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान सीएम योगी एक अध्यापक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की सलाह दिया। सीएम योगी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जब समाज आगे चलता और सरकार पीछे चलती है तो हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित होते है।

चायल तहसील के आलमचंद्र गांव स्थित माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहाँ कालेज के संरक्षक न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालेज के प्रबंधन को तारीफ करते हुए समाज के प्रतिनिधित्व को बात की खुले दिल से प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि जब समाज आगे चलता है और सरकार पीछे चलती है तो समाज नित नए कीर्तिमान स्थापित करता है और जब सरकार आगे और समाज पीछे चलता है तो समाज आत्मनिर्भरता और स्वालंबन को नही प्राप्त कर सकता है। इसलिए समाज आगे था तो यह देश विश्वगुरु के रूप में स्थापित था। जब हमने समाज को पीछे कर दिया तो परिणाम क्या था देश पिछड़ता चला गया। अब समाज जागरूक हो चुका है और देख लिए तो नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है।

 

सीएम ने कहा उनकी सरकार में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट विश्वकर्मा सम्मान योजना, शिक्षा के क्षेत्र में अलंकरण योजना लोगो को नए विकास के पथ पर ले जाने को तैयार है। शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा कर सीएम ने कहा बच्चो को पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी जरुर जाना चाहिए अख़बार पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान को अर्जन होगा। पुस्तकों के अध्यन से मिले ज्ञान सरकार डिजिटल फार्मेट में लाने का काम कर रही है।

REPORT- RAHUL BHATT…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…