विधि विधान से पूजन कर राम भक्तो ने अष्ट धातु का घंटा अयोध्या धाम के लिए रवाना

UP Special News

 एटा (जनमत):- उत्तरप्रदेश के जनपद एटा का नगर जलेसर इस समय समूचे देश मैं चर्चित है घुंगरू घन्टी कारोबार से जुड़े इस नगर से अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर में लगने वाला अष्ट धातु का घंटा चर्चा का विषय बना हुआ है।एटा के जलेसर कस्बे की मित्तल फैक्ट्री में निर्मित इस घंटे को ।विधिविधान से पूजा अर्चना कर एटा की तीनों विधान सभा जलेसर,एटा,अलीगंज में भ्रमण कर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है।राम भक्तों में इस घन्टे के दर्शन करने का उत्साह देखते ही बन रहा रहा था।जगह जगह घंटे को रोककर भक्तों ने आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना भी की।घंटे की झलक देखने की चाहत मैं श्रीराम भक्तों ने कडाके की ठंड और घने कोहरे के बाबजूद रात को कई घन्टे सड़कों इंतज़ार किया।बड़ा ही मनमोहक दृश्य रहा जब रात्रि 3 बजे तक घंटा अलीगंज पहुंचा। दर्जनों माताओं बहनों ने डी जे पर बज रहे भजनों की धुन पर जमकर डांस किया।

 

श्री राम के भजनों का उच्चारण करते हुए घन्टे को ले जा रहे राम भक्तों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।श्री रघुनाथ कृपा भवन पर इस समय श्रीमद्भागवत का आयोजन चल रहा है भवन के मुख्य द्वार के सामने श्रीराम कथा के मर्मज्ञ आचार्य मनोज अवस्थी ने यज्ञ के यजमान अजयपाल सिंह बंटी और उनकी पत्नी लाली के साथ विधि विधान से पूजन कर वाहन आगे जाने को रवाना किया, ,22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की मूर्ति की मंदिर मैं प्राण प्रतिष्ठा होनी है इससे पहले यह घंटा मंदिर में स्थापित होगा , जलेसर से प्रस्थान के उपरांत रात 3 बजे के लगभग अलीगंज नगर पर मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न हुआ, यहाँ से कायमगंज , फर्रुखाबाद होते हुए आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे से शाम तक अयोध्या धाम पहुंचेगा।

Published By – Ambuj Mishra 
Reporteed By – Nand Kumar