लखनऊ (जनमत) :- लखनऊ में पूरे प्रदेश से एकजुट हुए अभ्यर्थियों ने आज सुबह मुख्यमंत्री आवास के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया, आपको बता दे की ६९००० हज़ार सहायक शिक्षक भर्तियो को लेकर पिछड़े और दलितों के आरक्षण में घोटाले का आरोप लगा रहे है. वही उनकी मांग है की ६८०० शिक्षको की नियुक्ति की जाये वही मुख्यमंत्री आवास पर पुरे प्रदेश से इकठ्ठा हुए अभ्यर्थीयों में महिलाएं भी शामिल हैं जिनके हाथो में बच्चे भी हैं और इस ठण्ड में धरना दे रहीं हैं.
वहीँ लगातार धरने पर बैठे बच्चे व महिलाये बेहद परेशान है. बता दे कि ५ जनवरी को ६८०० अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गयी थी वही लगातार पुलिस बल का प्रयोग भी किया जा रहा है वही धरने पर बैठे अभ्यार्थियों की मांग है की जब तक पिछड़े और दलितों के आरक्षण में हुए घोटाले की जांच की जाये और शेष पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्तिया की जाये ऐसा ना की जाने पर अभ्यर्थियों के द्वारा ये धरना अनवरत जारी रहने दावा किया जा रहा है वही दूसरी तरफ पुलिस भी सक्रीय है है और किसी प्रकार की स्थिति निपटने के लिए तैयार है.
PUBLISHED BY:- GAURAV UPADHYAY…