बुलन्दशहर (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए किसानों से परली ना जलाने की लगातार अपील करती नजर आ रही है तो वहीं नगर के मौहल्ला मोथरपुरा में कई दिनों से लगातार अज्ञात कारण से कूड़े के ढेर में आग लग गयी है. स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार कई दिनों से कोई व्यक्ति कूड़े के ढेर में लगा देता है .
वहीँ कूड़े में आग लगने से सांस लेने में हो रही काफी परेशानी हो रही है लेकिन उसके बावजूद भी नगर पालिका कर्मियों पर नहीं हो रहा किसी भी तरह का कोई असर नहीं हो रहा है. गौरतलब यह भी है कि आखिर आबादी के बीच नगर पालिका कर्मियों द्वारा क्यों लगाया जा रहा कूड़े के ढेर में आग जबकि स्थानीय निवासियों ने इस सन्दर्भ में अब से पूर्व में भी कई बार नगर पालिका सभासद, ईओ, को दी है लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है.
क्षेत्रवासी के मुताबिक नगर पालिका के सफाई निरीक्षक के कहने पर कूड़े के ढेर में आग लगाई जाती है जिसके चलते कमरों में बंद रहकर गुजर बसर करना भी दुर्लभ होता जा रहा है. जिसके बाद लगातार स्थानीय निवासियों द्वारा पानी डाल कर इस आग को बुझाया जाता है. वहीँ नगर पालिका ईओ नीतू सिंह ने बताया कि नगर के एक मौहल्ले में कूड़ेदान में कूड़े-करकट में आग लग जाती है हालाँकि अभी तक ये पता नही चल पाया है कि कौन आग लगा कर चला जाता है कूड़ेदान में आग लगाने वाले की तलाश कर आग लगाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
REPORT- SATYAVEER SINGH…
PUBLISHED BY :- ANKUSH PAL…