देश/विदेश (जनमत) :- शादी में एक दुल्हन ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया. मध्यप्रदेश की विट्ठल वाटिका में जूना ब्यावरा क्षेत्र के रहने वाले दिलीप सक्सेना और विदिशा की रहने वाली दीप्ति कश्यप की शादी पहले से ही तय थी, लेकिन बीते छह जून को दिलीप अपनी शादी के कार्ड बांटने के दौरान खिलचीपुर पुलिया के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में दूल्हे का दाएं पैर और बाएं हाथ फ्रेक्चर हो गया था। गंभीर स्थिति की वजह से उसे 4 दिन तक आईसीयू में भी भर्ती रखा गया था। वहां से छूटने के बाद दुल्हन के परिजनों ने विवाह की तिथि आगे बढ़ाने के लिए कहा था, लेकिन दुल्हन ने मना करते हुए तय तारीख पर ही फेरे लिए जाने की बात कही थी.
वहीँ शादी के दौरान दूल्हे ने सारी रस्में व्हील चेयर पर बैठकर ही पूरी की। इतना ही नहीं, बल्कि बाद में विदाई के समय भी खुद दुल्हन ने ही व्हीलचेयर को धकेल कर गाड़ी तक पहुंचाया। इस दौरान आधे फेरे दुल्हन ने खुद दूल्हे की व्हीलचेयर को धक्का देकर लिए, तो आधे दूल्हे के दोस्तों ने व्हीलचेयर बढ़ाकर पूरे कराए और इसके साथ ही इन्होने अपनी शादी को यादगार बना दिया। वहीँ इस शादी के गवाह बन रहें लोगो की आँखों में अचानक ही आंसू आ गए.