चुनावी मैदान में उतरते ही अखिलेश के महारथियों ने भरी “हुंकार”…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत):- लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए सपा प्रत्याशियों। की घोषणा होते ही अखिलेश यादव के महारथियों ने हुंकार भरना शुरू कर दिया है ।लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है । ऐसे में चुनावी रणभेरी बजते ही सपा प्रत्याशी मैदान में उतर आए हैं।सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद सपा प्रत्याशी एटा जिले की अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के डाक बंगला स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पहुंच कर उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान वार्ता में मौजूद तमाम पत्रकार का आभार प्रकट करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी आभार व्यक्त किया।वार्ता के दौरान डॉक्टर शाक्य ने कहा की उन्होंने अंतराष्ट्रीय चिकित्सक का खिताब पाने में पहाड़ जैसी चुनौतियों का सामना किया है.

ये तो चुनाव है डटकर कर सामना करेंगे और सभी को साथ लेकर सभी जाति वर्ग ,समुदाय के लोगों चुनाव में सहयोग लेकर विजय हासिल करेंगे।वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की सपा मुखिया ने जो पी डी ए नाम का गुलदस्ता बनाकार तैयार किया है बहुसंख्यकों को मिलकर पी डी ए का सहयोग करना चाहिए उन्हें आगे बड़ाने का काम करना चाहिए।अपने प्रतिद्वंदी और भाजपा के प्रत्याशी को लेकर सपा प्रत्याशी ने तंज कसते हुए कहा की फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र आलू की पैदावार के लिए जाना जाता है ।भाजपा के नेताओं के न कोई विजन है और न कोई ऑडियोलॉजी अगर कोई बड़ी फैक्ट्री लग जाती तो क्षेत्र का निश्चित विकास होता लोगों को रोजगार मिल जाता मगर ऐसा नहीं हुआ।

 

उन्होंने कहा की वह गरीब बच्चों की शिक्षा, हक और अधिकार,नौकरी,किसानों के मान सम्मान ,महिलाओं और बच्चियों के हक और अधिकार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहें हैं और समाजवादी नीतियों के बारे में बताते हुए लोगों के बीच जा रहे हैं।उन्होंने कहा की कभी महापुरुषों द्वारा पी डी ए को बल दिया जाता था आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पी डी ए को मजबूती देने का काम किया है जिसके दम पर पूरे प्रदेश में बदलाव होगा।उन्होंने राजनैतिक अनुभव को साझा करते हुए कहा की राजनीति से पहले समाजिक क्रांति आती है पहले भी देश वासी सामाजिक क्रांति के जरिए बदलाव करते रहे है और आज भी समाजिक क्रांति के माध्यम बदलाव जनता करेगी।भाजपा नेताओं की कार्यशैली पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा की फर्रुखाबाद लोकसभा के प्रतिनिधियों ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में जाकर कभी नहीं देखा परंतु समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों का दर्द बांटने गए,परेशानी की घड़ी में लोगों के बीच खड़े रहे,खाना,पानी,जरूरत की वस्तुओं को पहुंचाने का काम समाजवादियों ने किया है।निश्चित ही फर्रुखाबाद लोकसभा की जनता अपना आर्शीवाद उनको देगी और वह जनता से किए हुए वादों पर खरे भी उतरेंगे।

REPORTED BY:- BHEEM SHANKAR

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..