नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी करने वाले “गिरफ्तार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ  थाना विकासनगर पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रूपये की ठगी करने वाले तथा वर्ष 2022 से फरार चल रहे शातिर वांछित अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया गया। आपको  पुलिस आयुक्त   के अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त  उत्तरी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी  के पर्यवेक्षण में तथा  सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण व नेतृत्व में  थानाध्यक्ष, धाना विकासनगर के कुशल नेतृत्व में थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा नोकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रूपये की ठगी करने बाले तथा वर्ष 2022 से फरार चल रहे शातिर वांछित अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया गया।

 

आपकों  बता दे कि   दिनांक 11.07.22 को वादी मुकदमा डा0 आशीष गुप्ता निवासी म0का0-70 विकासनगर अलीगंज, लखनऊ के प्रार्थना पत्र बाबत प्रतिवादीगण द्वारा वादी व अन्य लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 21 लाख रुपये ले लेने तथा फर्जी एप्वाइंटमेन्ट लेटर देने, तथा पैसे वापस माँगने पर वापस न देने, गाली गलौज करने व धमकी देने के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 142/2022 पारा 406/419/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना विकासनगर, लखनऊ बनाम । बृजपाल सिंह पुत्र श्री कृष्ण निवासी कस्बा निगोही जनपद शाहजहांपुर व 2. बृजपाल सिंह का मित्र रतिराम के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना विकासनगर पुलिस द्वारा दिनांक 07.12.23 को ब्रजपाल सिंह पुत्र श्री कृष्ण निवासी मोहल्ला आर्वस नगर आना निगोही जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। परन्तु अभिर) रतिराम लगातार फरार चल रहा था तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए स्वयं को छिपाये हुए था। जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे किन्तु अभि।) रतीराम दस्तयाब नहीं हो रहा था। इसी बीच कल दिनांक 04.02.24 को थाना विकासनगर पुलिस टीम अभि रतीराम की तलाश में मामूर थी कि जरिये अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि आप जिस अभि० की तलाश कर रहे हैं वह इस समय अपने ग्रारा जनेरी में आया हुआ है।

इस सूचना पर अभि० रतीराम की तलाश में पूर्व से मामूर पुलिस टीम थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर पहुंची। जहाँ नियमानुसार स्थानीय पुलिस को सूचना देकर अभियुक्त रतिराम उपरोक्त की तलाश उसके गाँव जनेउरी जाकर की गयी किन्तु अभियुक्त उपरोक्त घर पर दस्तयाब नहीं हुआ । तत्पश्चात पुलिस टीम आसपास के क्षेत्र में घुमफिर कर अभि रतीराम की तलाश में जुट गयी कि पुनः सूचना मिली कि उक्त अभि० किसी के इन्तजार में कटरा पुल के पास स्थित पैट्रोल पम्प के सामने सड़क किनारे खड़ा है तथा हल्के पौल रंग की जैकेट व सफेट लुंगी पहने है। इस पर पुलिस टीम जब कटरा पुल के पास पहुंबी तो मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया जो पुलिस टीम को देखकर ठिठका और भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दविश देकर उस व्यक्ति को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रतौराम पुत्र स्वर) मूलाराम निवासी ग्राम जनेउरी थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर बताया। जिसको मुकदमा उपरोक्त के बारे में अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही अभि) के विरूद्ध की जा रही है तथा अभिा) के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

REPORT- SHAILENDRA KUMAR SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…