भारत में रेडमी K20 प्रो का मुकाबला वनप्लस 7 प्रो से होगा – इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा

Exclusive News Life Style करियर

गैजेट (Janmat News): चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन K20 प्रो का फोटो टीजर जारी किया, जिसमें इस फोन की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को लेकर इशारा किया गया है। कंपनी ने फोन के टीजर फोटो को ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया का सबसे तेज स्मार्टाफोन है।

श्याओमी ने K20 प्रो को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया है। ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन 8 जीबी तक की रैम से लैस है।भारत में रेडमी K20 प्रो का मुकाबला वनप्लस 7 प्रो से देखने को मिलेगा जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

कंपनी ने ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी..

रेडमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट रेडमी इंडिया पर फोटो टीजर पोस्ट किया, जिसमें रेडमी K20 प्रो के भारत में लॉन्च होने के संकेत दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने रेडमी K20 प्रो की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पिछले हफ्ते ही श्याओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने ट्वीट के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी कि अगले 6 हफ्तों के भीतर ही रेडमी K20 प्रो के साथ रेडमी K20 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi India

@RedmiIndia

Some celebrations are short-lived. Stay tuned.

352 people are talking about this

कितनी हो सकती है कीमत

रेडमी K20 प्रो की कीमत के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। चीन में लॉन्च हो चुके रेडमी K20 प्रो के 6GB+64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 25,200 रुपए, 6GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,200 रुपए है। इसके टॉप वर्जन 8GB+256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 30,200 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत इतनी ही होगी।

यह है रेडमी K20 प्रो के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.39 इंच
डिस्प्ले टाइप सुपर AMOLED फुल एचडी प्लस, गोरिल्ला ग्लास 5
रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB/256GB
रियर कैमरा ट्रिपल कैमरा (48MP+8MP+13MP), डुअल एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरामा
सेल्फी कैमरा 20MP पॉप-अप कैमरा
सेंसर फिंगरप्रिंट (अंडर-डिस्प्ले), एक्सीरेलोमीटर, जारयोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास
कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, रेडियो, यूएसबी टाइस-सी, 3.5एमएम हेडफोन जैक
बैटरी 4000mAh, 27W फास्ट चार्जिंग

Posted By: Priyamvada M