खेल-जगत (जनमत) :- टीम इंडिया के पूर्वे 37 वर्षीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत का नाम रोसन किया है धोनी भारत के सब से प्रशिद्ध खिलाड़ी हैं| धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड कप जितवाया हैं| वही रविवार को महेंद्रसिंह धोनी के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला अविस्मरणीय बन गया। वे राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
धोनी का यह करियर का 344वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय है लेकिन यह उनका भारत की तरफ से 341वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय है। उन्होंने तीन एकदिवसीय एशिया इलेवन की तरफ से खेले थे। द्रविड़ ने भारत की तरफ से 340 एकदिवसीय खेले थे। वैसे उन्होंने कुल 344 एकदिवसीय खेले, लेकिन उनके 3 एकदिवसीय आईसीसी इलेवन और 1 एकदिवसीय एशिया इलेवन की तरफ से था। धोनी ने इस मैच से पहले भारत की ओर से 340 एकदिवसीय में 50.17 की औसत से 10387 रन बनाए हैं।
वैसे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में 343 मैचों में 50.53 की औसत से 10561 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 71 अर्द्धशतक लगाए हैं। द्रविड़ ने भारत की ओर से 340 एकदिवसीय मैचों में 39.15 की औसत से 10768 रन बनाए थे। वैसे उन्होंने कुल 344 एकदिवसीय में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए थे।