लखनऊ (जनमत ) पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की धरपकड में आज विकास नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दो अंतर जनपदीय शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है| आपको बताते दे प्रेस वार्ता के दौरान ए डी सी पी नार्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया की कुलदीप कुमार यादव खदरा निवासी ने विकास नगर थाने पर तहरीर दी जिसमे बताया की उनकी ज्वेलरी की दुकान जिसका नाम रीता ज्वेलर्स है| जो टेडी पुलिया स्थित कासिम प्लाजा में है| अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का शटर काट कर शीशा तोड़ कर दुकान में रखा सोना चांदी बर्तन चुरा ले गये| तहरीर मिलते ही विकास नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाशी शुरू कर दी वही पुलिस द्वारा आज सचिवालय कॉलोनी अकिलापुर में जब अज्ञात वहां चेक किया जा रहा था तभी मुखबिर खास के जरिये पता चला की जो लोग रीता ज्वेलर्स की दुकान पर लुट की घटना को अंजाम दिए थे वो लोग मोटरसाइकिल से कुर्सी रोड की तरफ से आ रहे है और इंजीनियरिंग चौराहे की तरफ जायेंगे और ये फिर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले है सुचना पाते ही पुलिस टीम सतर्क हो गयी |
उन्होंने आपने आप को छुपाते हुए जनगढ़ना कॉलोनी के सामने घेरा बंदी कर कुर्सी रोड की तरफ से आने वाले मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग टेडी पुलिया चौराहे की तरफ आते हुए दिखाई दिए जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया पुछ ताछ करने पर उन्होंने बारी-बारी से अपना नाम बताया गाडी पर पीछे बैठे क्यक्ति ने अपना नाम कौशल गौतम पुत्र स्व० सोहनलाल गौतम निवासी बबुरी थाना देवा जनपद बाराबंकी बताया दुसरे क्यक्ति ने अपना नाम संतोष कुमार गौतम पुत्र चंद्रपाल गौतम निवासी ग्राम मौसंड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी बताया |दोनों ने एक सफ़ेद रंग का बैग लिया हुआ था बैग के बारे में पूछने पर इधर उधर की बात करने लगे सख्ती से पूछने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और बताया की हमने ही बीते दिनों रीता ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी किया था| जमातलाशी करने पर उनके पास से एक चेन 1 जोड़ी घुंघरू 6 बिछिया 1 मंगलसूत्र 1 अंगूठी 1 जोड़ी पायल 1 लॉकेट 1 ग्रैन्डर मशीन और अन्य चीजे बरामद हुई| आगे उन्होंने अपने पूर्व में किये गये चोरी की घटना के बारे में भी बताया उन्होंने बताया की रीता ज्वेलर्स की दुकान में भी हम लोगो ने इसी ग्रैन्डर से शटर और ताले को काटकर चोरी की थी| पूछने पर उन्होंने बताया की हम लोग ऐसो आराम की ज़िन्दगी जीने के लिए ये काम करते है गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना विकास नगर क्राइम और सर्विलास टीम की अहम् भूमिका रही| पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी विकास नगर विपिन सिंह उ० प० निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार तिवारी मौजूद रहे|
REPORTED BY-SHAILEDRA KUMAR SHARMA
PUBLISHED BY-GAURAV UPADHYAY