औरैया (जनमत):- यूपी के जनपद औरैया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 205 जोड़ों की शादी कराई गई । जिसमें 7 मुस्लिम जोड़ो ने हिस्सा लेकर एक दूजे के हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में वर – वधू के परिजन शामिल हुए। वही हिंदू जोड़ो ने विद्वान पंडितों की ओर से कराए गए समस्त संस्कारों को पूरा करते हुए एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत औरया जनपद के ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में चयनित लाभार्थियों का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
योजना के तहत हिंदू मुस्लिम जोड़ों ने हिस्सा लेकर एक दूजे के हुए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में 198 हिंदू जोड़ों ने विद्वान पंडितों की ओर से कराए गए समस्त संस्कारों को पूरा करते हुए एक दूसरे के साथ 7 फेरे लिए। वही कार्यक्रम में 7 मुस्लिम जोड़ों को मौलवी ने निकाह पढ़ाया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भाजपा विधायक गुड़िया कठेरिया नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विवाह प्रमाण पत्र और सभी नवविवाह जोड़ों को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि के साथ उपहार भी दिए। कार्यक्रम के दौरान लोगों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई। वही नवविवाहित जोड़ों की रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई। वर और वधू उपहार पाकर जहां खुश नजर आए वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की तारीफ भी की।
Reported By- Arun Kumar
Published By- Ambuj Mishra