हाजीपुर (जनमत):- पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश अब महाप्रबंधक का काम देखेंगे। महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रा) का पदभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तरुण प्रकाश भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रा) बनने के बाद अपर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश को महाप्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है.
तरुण प्रकाश भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने आइआइटी रुड़की से इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक तथा आइआइटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने आइएसएम हैदराबाद से प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इसके अलावा वे अध्ययन के क्रम में मलेशिया एवं सिंगापुर भी जा चुके हैं. वे पूर्व मध्य रेल में प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर रहे हैं. उन्होंने अपने सेवा कल में कई प्रमुख उपलब्धियां अर्जित की हैं साथ ही रेलवे में विविध प्रकार के बदलाव के नायक रहे हैं.
SPECIAL REPORT – AMBUJ MISHRA