औरैया (जनमत):- उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव आते ही पुलिस हुई एक्टिव मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मादक पदार्थ एवं अवैध तमंचों के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार दोनों के पास से 11 किलो गांजा 315 बोर के दो तमंचे एवं करतूत खोखे हुए बरामद दोनों करते थे उड़ीसा से मादक पदार्थों की सप्लाई औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता फफूंद थाना क्षेत्र की घटना।
दोनों अभियुक्त औरैया फफूंद थाना क्षेत्र के नगला पाठक के रहने वाले
औरैया लोकसभा के चुनाव नजदीक आते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों एवं अवेध शस्त्र को लेकर पुलिस को अभियान चलाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस अपनी कमर कस चुकी है जहां पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाना सुरु किया जा चुका है ।पुलिस द्वारा मुखबिरों को लगाया गया है ।जहां पर फफूंद थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तुर्की पुर के पास दो बाइक सवार आ रहे उनकी अगर तलाशी ली जाए तो मादक पदार्थ मिलेगा जिसको लेकर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया तभी एक होंडा साइन मोटर साइकिल आती दिखाई दी पुलिस द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक पर सवार दो लोग बाइक घुमा कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिसको लेकर पुलिस द्वारा घेरा बंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने ने अपना नाम शैलेंद्र एवं प्रमोद बताया दोनों की जब तलाशी ली गई तो इनके पास आ 11 किलो गांजा एवं दो तमंचे कारतूस एवं खोखे बरामद हुए ।वही इनका अभी तक कोई भी अपराधिक इतिहास नही मिला है लेकिन पुलिस जांच मे जुटी ।
दोनों अभियुक्तों से जब पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की तो बताया उनका साथी उड़ीसा से उन्हें गांजा सप्लाई देता और दोनों इस गांजे की सप्लाई कई जगह करते हैं।पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से मिले मोबाइलों की जांच सुरु कर दी यह लोग किस किस जगह सपलाई करते थे ।वही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की ।
Reported By- Arun Kumar
Published By- Ambuj Mishra