लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद के केजीएमयू का कुलपति नियुक्त किए जाने के बाद संस्थान में निदेशक पद रिक्त हो गया था | केजीएमयू का कुलपति नियुक्त किए जाने के बाद भी प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान निदेशक कार्यभार संभाल रही थी |आज सोमवार, दिनांक 04 मार्च 2024 के अपराह्न में, संस्थान के प्रशासनिक भवन के भूतल पर स्थित निदेशक कार्यालय परिसर में, संस्थान के शीर्षस्थ प्रशासन तथा कार्मिकों की उपस्थिति में सार्वजनिक दृष्टि में संस्थान के निदेशक कार्यभार का हस्तानांतरण हुआ।
नवनियुक्त निदेशक प्रो० (डाॅ०) सी० एम० सिंह ने तालियों की गड़गड़ाहट तथा फूल मालाओं व अनगिनत पुष्प गुलदस्तों के हुए जोशीले स्वागत के साथ संस्थान की अब तक कार्यवाहक निदेशक एवं किंग जॉर्जेस् मेडिकल विश्वविद्यालय की मा० कुलपति प्रो० (डॉ०) सोनिया नित्यानंद से कार्यभार संभाला।
कार्यभार संभालने के तुरंत पश्चात युवा निदेशक महोदय प्रो० सिंह ने अस्पताल सेवाओं का व्यक्तिगत राउंड द्वारा निरीक्षण किया तथा विभागाध्यक्षों से भेंट कर अस्पताल की समस्याओं का मौके पर जायज़ा लिया। और रोगियों व संस्थान कार्मिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं एवं ससमय उपचार व रोगियों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता और प्राथमिकताओं पर जोर दिया।
Reported & Published By- Ambuj Mishra/ Shailendra Sharma