महिला के जन्म से पहले ही अधिकारीओ ने किया जमीन का पट्टा

UP Special News

भदोही (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार जहा एक तरफ भू माफियाओं पर नकेल कसने में लगी है |वही जनपद भदोही में भू माफियाओ और अधिकारियों में सरकार का कोई खौफ नहीं है | अधिकारी सरकार को बदनाम करने पर तुले है| जानकारी के अनुसार अधिकारी कागजों की जांच पड़ताल ही नहीं करते है |

मामला ज्ञानपुर तहसील के वेदपुर ग्राम सभा का है जहां उसर खाते की जमीन भू माफियाओं और अधिकारियों की मिली भगत से पट्टा कर दिया गया | पट्टा भी ऐसे व्यक्ति को किया गया है| जो उस ग्राम सभा का निवासी भी नहीं है |जबकि पट्टा का नियम कहता जिसके नाम से पट्टा हो रहा है ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए |

जबकि ऐसा नही हुआ है बताया जा रहा है | ज्ञानपुर से 14 किलोमीटर दूर रहने वाली महिला मजिदा जबी के नाम पटटा किया गया | लेकिन यहां गौर करने की बात है चकबंदी अधिकारी ने जन सूचना के तहत बताया कि हमारे यहां से कोई पट्टा जारी नहीं किया गया| और कुटुंब रजिस्टर की नकल देखने के बाद पता लगा की मजदा जबी की पैदाइश सन 1968 में हुई और माजदा जबी का पटटा सन 1965 में ही वेदपुर ग्राम सभा के उसर खाते की जमीन पर कर दिया गया गलत ढंग से अपना नाम चढवा कर तीन लोगो को बिक्री कर दिया गया जिस मामले मे शामिल लोगो के बारे मे पूर्व ग्राम प्रधान वेदपुर रामशिरोमणी यादव ने जमीन सम्बधित पुरे कागजात दिखाए और बताया की मामला तहसिलदार ज्ञानपुर न्यायालय में चल रहा इसके वावजुद सुरेन्द्र विन्द अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो ग्रामिणो ने पुरजोर विरोध किया|

REPORTED BY- ANAND KUMAR

PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY