फतेहपुर (जनमत):- श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मुख्य वादी शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय को फोन पर बम से उड़ाने की दी गई धमकी,धमकी के मामले में प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है| वहीं सिविल लाइन थाने में आईपीसी की धारा 295,504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है ।
वही वादी ने फतेहपुर पहुंचकर बताई पूरी बात,पुलिस ने मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है,एफआईआर के मुताबिक आशुतोष पांडेय 12 मार्च को मथुरा से केश की पैरवी के लिए प्रयागराज आ रहे थे | तभी उन्हें फोन पर कई बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई,एफआईआर के मुताबिक फोन पर देश के प्रधानमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री और हिंदू देवी देवताओं को भी गालियां दी गई| 13 मार्च की रात दोबारा फोन पर कुत्ते की मौत मारने की धमकी दी गई,उन्होंने बताया की इसके अलावा मेरे साथ में रहने वाले एक लड़के को भी जान से मारने की धमकी दी गई|
एफआईआर के मुताबिक धमकी देने वाले ने कुछ वीडियो भी भेजे हैं|आशुतोष पांडेय के मुताबिक धमकी देने वाले ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुकदमा वापस लेने की धमकी दी है|आशुतोष पांडेय ने एफआईआर दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है|फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है|बताते चले की आशुतोष पांडेय श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष भी हैं|आशुतोष पांडेय ने श्री कृष्ण जन्मभूमि में वाद संख्या चार वर्ष 2023 में दाखिल किया है।
REPORTED BY- BHEEM SHANKAR
PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY