निर्वाचन आयोग ने जारी कि लोकसभा चुनाव की तारीख, सात चरणों में होगा चुनाव

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना दिल्ली में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया है| पहला चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा औऱ सभी चरणों के नतीजे 4 जून को आएंगे| उत्तर प्रदेश में सातों चरणों में मतदान होगा|उत्तर प्रदेश में विधानसभा की रिक्त सीटों पर भी इसी बीच चुनाव होगा|

यूपी में कब और कितनी सीटों पर वोटिंग

पहला चरण-19 अप्रैल-08 सीट

दूसरा चरण-26 अप्रैल-08 सीट

तीसरा चरण-7 मई-10 सीट

चौथा चरण-13 मई-13 सीट

पांचवां चरण-20 मई-14 सीट

छठवां चरण-25 मई-14 सीट

सातवां चरण-1 जून-13

पूरे देश में ऐसा होगा चुनाव का शेड्यूल

पहला चरण-19 अप्रैल-102 सीट

दूसरा चरण-26 अप्रैल-89 सीट

तीसरा चरण-7 मई-94 सीट

चौथा चरण-13 मई-96 सीट

पांचवां चरण-20 मई-49 सीट

छठवां चरण-25 मई-57 सीट

सातवां चरण-1 जून-57

नतीजे-4 जून को

यूपी में मतदाताओं की स्थिति
यूपी निर्वाचन आयोग की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव कहती हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत इस बार काफी संख्या में नए मतदाता जुड़े हैं| इनमें यूथ मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है ,उनके कंधों पर चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जिम्मेदारी है| वैसे सभी मतदाताओं को जागरुक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करना चाहिए| उत्तर प्रदेश में इस बार 15.57 लाख नए यूथ वोटर जुड़े हैं| जबकि इनमें महिलाओं की संख्या 7.26 लाख है| इस बार नए यूथ पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे|

यूपी में यूथ वोटर की स्थिति
2024 के होने वाले चुनाव से पहले यूपी में मतदाताओं की कुल संख्या 15,03,39,879 थी, जो कि अब 15,29,24,062 हो गयी है| जिसमें कुल 8,14,33,752 पुरूष, 7,14,82,605 महिला मतदाता हैं. 7705 थर्ड जेंडर एवं 1153 विदेशों में रहने वाले ओवरसीज मतदाता हैं| अभियान में कुल 57,03,304 मतदाता नए जुड़े हैं| इसके अंतर्गत कुल 57,03,304 नये मतदाताओं के नाम जुड़े हैं, इनमें 25,77,967 पुरूष, 31,24,901 महिला एवं 436 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. 18 से 19 आय वर्ग के 15.57 लाख नए यूथ वोटर हैं, जबकि कुल वोटर्स में 20 से 29 आयु वर्ग के 29.73 लाख युवा वोटर्स हैं|

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY