बदायु (जनमत):- बदायूं में मंगलवार की शाम दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गयी| हत्या के बाद मोहल्ले के लोगो में रोष फैल गया जिसके हाथ में जो भी लगा लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा युवाओं ने सबसे पहले तो आरोपी के दुकान के सामान को तहस नहस कर दिया वही पुलिस चौकी के पास लगे दुकान को आग के हवाले कर दिया |
पुलिस मामले को संभाल पाती की भीड़ ने पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया मोहल्ले वालो ने सबसे पहले मंडी चौकी घेर ली देखते ही देखते पुलिस बल मौके पर पहुंच गई एसएसपी आलोक प्रियदर्शी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए पुलिस जहां भीड़ को संभाल रही थी| वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वही परिजनों ने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई से लेकर फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की| वही आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की दुकानं के आस पास भी आग लगा दी पुलिस प्रशासन एक तरफ आग बुझा रही थी वही भीड़ को काबू करने का काम भी पुलिस प्रशासन कर रही थी भीड़ के अंदर ऐसा रोष दिखा कि अगर पुलिस इतनी बड़ी संख्या में नहीं होती तो उसके साथ ही साथ कई दुकाने जल गई होती|
पुलिस प्रशासन के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर बुला ली गई इसी के साथ जिले भर के थाने की पुलिस मौके पर बुला ली गई आपको बता दे की पत्नी के प्रसव के लिए रूपये मांगने पहुंचे हेयर ड्रेसर संचालक साजिद ने मंगलवार की शाम छत पर खेल रहे पडोसी के दो बेटो आयुष और अहान की हत्या कर दी| दोनों बच्चो की गर्दन छुरे से काट दी |उसके बाद उस्तरे से सीने में भी ताबड़तोड़ प्रहार किया वही हमले में उसका तीसरा बेटा पियूष भी घायल हो गया | घटना के बाद मची अफरातफरी में कौन कहां भाग इसका किसी को पता नहीं है वही आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई | साजिद व् एक अन्य मुस्लिम की दूकान में आग में आग लगा दिया | पुलिस ने बवाल को काबू में करने की कोशिश की | पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया जो दोषी होगा उसकी कठोर सजा दी जाएगी वहीं मुख्य आरोपी साजिद और उसके सगे भाई पर एफआईआर दर्ज हुआ है बता दे की ठेकेदार विनोद ठाकुर के दुकान में किराये पर आरोपी साजिद सैलून चलता था |
वही ठेकेदार विनोद ठाकुर ने मुख्य आरोपी साजिद और उसके भाई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक तहरीर में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है| पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है |वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी घेर ली चौकी फुकने के लिए पेट्रोल भी डाल दिया था| भीड़ को सक था की आरोपी पुलिस चौकी में मौजूद है भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने माजिया रोड पर वाहनों का आवागमन रोक दिया इससे पुलिस चौकी के पास जाम लग गया वहीं आरोपियों के दूसरे समुदाय होने से गुस्सा भड़क उठा जाम लगाकर हंगामा करते हुए भीड़ ने दूसरे समुदाय से मामले को जोड़ते हुए कहा गया की अलग समुदाय होने के वजह से ये घटना घटी है |इसके बाद पुलिस ने घटना के 4 घंटे के बाद 10 बजे आरोपी साजिद को मौके से करीब 2 किलोमीटर दूर पुरानी चांदमारी के पास घेराबंदी कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया | और वही पुलिस उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है |
REPORTED BY – YOGESH GUPTA
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY