महाराजगंज (जनमत) :- हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप है। सबने देखा की, 2014 और 2019 में भी हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया था , दोनों बार की संकल्प पत्र में जो संकल्प लिया उसे हमने पूरा किया।उक्त बातें पूर्व विधान परिषद सदस्य, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनोद पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी कार्यलय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा के संकल्प पत्र के दस प्रमुख संकल्प इस प्रकार है 70 वर्ष से ऊपर की आयु वाले बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज, देश भर में समान अचार संहिता यु सी सी लागू होगा, एक देश एक चुनाव की व्यवस्था ,देश भर में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का वादा है, बुलेट ट्रेन का विस्तारीकरण करते हुए उत्तर, पूर्व,दक्षिण में भी किया जाएगा, वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की प्रतिबद्धता ,इससे देश मे खेलो को बढ़ावा मिलेगा, पेपर लीक रोकने के लिए कड़े कानून का प्राविधान ताकि भविष्य में युवाओ का भविष्य न खराब हो, मुद्रा योजना कब तहत कर्ज़ की सीमा बढ़ा कर 20 लाख होगी, गरीबो को मुफ्त राशन अगले 5 साल तक जारी रहेगा.
देश मे गरीबो को 3 करोड और घर दिए जाएंगे। भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत की परिकल्पना का प्रतिबिंब है।यह संकल्प पत्र देश के सभी नागरिको को मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेद भाव के हर तबके के लोगो के लिए सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पनाओं को आगे बढ़ाना।उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प महज़ चुनावी वादा नहीं हैं बल्कि राष्ट्रीय कायाकल्प, वैचारिक स्थिरता और सभ्यतागत पुनर्जागरण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के प्रतिबिंब हैं। घोषणापत्र तब भी भाजपा के संकल्प का प्रमाण रहा है, जब वह भारतीय राजनीति में एक परिधीय व्यक्तित्व थी, जिसने भारत को परमाणु शक्ति बनाने, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने और राम मंदिर के पुनर्निर्माण जैसी परिवर्तनकारी नीतियों के लिए प्रतिबद्ध किया था। उन्होंने आगे कहा किकहा, ”बीजेपी का संकल्प पत्र यह देश के सुझावों का घोषणापत्र है.” यह देश की आकांक्षाओं और आशाओं का घोषणापत्र है । जैसा कि पीएम मोदी ने कहा मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है। हमारा संकल्प पत्र यह देश के सुझावों का घोषणापत्र है । यह देश की आकांक्षाओं और आशाओं का घोषणापत्र है।
REPORT- NAVEEN MISHRA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…