मुज़फ्फरनगर(जनमत): उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में गैंगरेप आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित पक्ष के लोगो ने एसपी देहात आलोक कुमार शर्मा से मिल उठाई कार्यवाही की मांग, जनपद मुज़फ्फरनगर, कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर थाना तितावी के पीड़ित व्यक्ति दर्जनों लोगों के साथ पहुँचे ओर एसपी देहात श्री आलोक कुमार शर्मा से मुलाकात करते हुए बताया कि बीते दिनों एक युवती के साथ गांव में ही गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था, इस संबंध में थाना तितावी पर मुकदमा भी पंजिकर्त कराया गया था,लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।
वही पीड़ित पक्ष ने बताया कि हमारे परिवार की ही एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ था,ओर इस मामले में पुलिस ने सांठ गांठ करके आरोपियों का 151 में चालान कर दिया था, हम चाहते है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और वे जेल जाए।इस दौरान एसपी देहात आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना तितावी के एक गांव में बलात्संग अपराध कारित किया गया था,जिस संबंध में तत्काल तितावी पर मुकदमा पंजिकर्त किया गया था,जिसमे आरोपी पहले ही जेल जा चुके है,ओर साक्ष्य के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस मामले में लापरवाही बरतने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के थाना तितावी पर तैनात उपनिरीक्षक व सिपाही को पहले ही लाइन हाजिर व सस्पेंड किया जा चुका है।