चंदौली/जनमत। जनपद में भी गर्मी का असर देखने को मिला। गर्मी ने इस साल अप्रैल महीने में 103 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई जगहों पर 43 डिग्री तक पारा पहुंच गया। मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में पड़ी गर्मी का डेटा शेयर किया जो कि 1921 का रिकॉर्ड 2024 की गर्मी ने तोड दिया है।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए चंदौली जनपद के नियमताबाद खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने मटका खरीदे और स्वयं पानी भरकर प्याऊ की शुरुआत कराई, और जनपद वासियों से अपील की कि गर्मी में कम से कम घर से बाहर निकले। खिड़की और दरवाजे बंद रखें। पानी का सेवन ज्यादा करें। इस गर्मी के वजह से दुकानों में भी मायूसी छाई हुई है। साग सब्जियां भी सूख रही हैं। प्रशासन रिकार्डतोड़ गर्मी को देखते हुए जनता से अपील किया है कि जरूरत होने पर ही घर से निकले।
Report by – Umesh Singh
Published by – Manoj Kumar