एटा (जनमत ):- लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका का है| दुसरे चरण का मतदान भी हो गया है| पार्टी के स्टार प्रचारक अलग – अलग लोकसभा क्षेत्रो में जाकर अपने प्रत्याशी के लिए जनसभाए कर रहे है| इसी क्रम में एटा में कल मुख्यमंत्री योगी की जनसभा होनी है| वही जिले से लेकर मंडल तक के आलाधिकारी जनसभा स्थल का निरिक्षण करने पहुचे| जंहा मीडिया से बात करते हुए अलीगढ मंडल के आई जी सालभ माथुर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर का और जनपद का पुलिस फ़ोर्स लगाया गया है, पीएसी को भी लगाया गया है, सेक्टर व्यवस्था लागूकर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, डी और सेफ हाउस का निरीक्षण किया जायेगा, फ्लीट का रिहर्शल कराया जायेगा ।
सुरक्षा के सभी मानको का ध्यान रखा जा रहा है।इस अवसर पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए कई मार्गो के रुट डाइवर्ट किए गए हैं।साथ में एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक धनञ्जय सिंह कुशवाह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेंद्र कुमार, सीओ सिटी विक्रांत दुबे, एल आई यू, इंटेलिजेंस ने भी लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिन में 12.50 बजे एटा के रामलीला मैदान में एटा लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार राजवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को सबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए रामलीला मैदान में पंडाल लगाने व अन्य व्यवस्थाएं बनाने का काम दिनरात जारी ।मंच के पास ही बने हेलीपेड पर उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉटर।
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY