सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने दो सेटों में दाखिल किया नामांकन।

UP Special News

 

गाजीपुर (जनमत ) :-  गाजीपुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आज दो सीटों में नामांकन कर दिया, उनके साथ पूर्व मंत्री और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक बीरेंद्र यादव और विधायक जय किशुन साहू भी मौजूद रहे। उनके ठीक पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंची थी, नामांकन के बाद अफजाल अंसारी ने बताया कि उन्होंने दो सेट में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट की हैसियत से नामांकन किया है।
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट (विकल्प प्रत्याशी) के हैसियत से उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने नामांकन दाखिल किया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से AB फार्म अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों को इश्यू किया गया है। अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरे नामांकन में कोई दिक्कत आये तो सिम्बल नुसरत को ट्रांसफर हो जायेगा। एक सेट निर्दल भी दाखिल हुआ है। उमर परिवार का बच्चा है इसलिये आज नामांकन में आया। उन्होंने दावा किया है कि आज चौथे चरण में उत्तर-प्रदेश की 13 में से आधी सीटें भी भाजपा बचा ले तो बड़ी बात होगी। भाजपा को पर्चा भरने में उत्तराखंड के सीएम और यूपी के डिप्टी सीएम को बुलाना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि उनका चुनाव ठीक है और वे पूरी लोकसभा की पांचों विधानसभा को 7 से ज्यादा बार घूम चुके हैं और अब उसे जोत कर रोटावेटर से समतल करने की प्रक्रिया में हैं। अफजाल अंसारी ने बताया कि आज उनकी हाई कोर्ट में तारीख भी थी और उन्होंने मीडिया से ही जानकारी लेकर बताया कि अगली 20 मई को तारीख पड़ी है। वहीं उनकी बेटी नुसरत नामांकन के बाद मीडिया से बिना बात किए सीधे चली गई।

REPORTED BY – HASEEN ANSARI

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY